निरन्जनि नारायणि — पण्डित जसराज |
पण्डित जसराज, एक विश्व प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक, ने निरन्जनि नारायणि के नाम से मां की इस स्तुति को गाया है। इसमे शब्द कदाचित कम है परन्तु यह भाव मे परिपूर्ण है।
इस फिल्मांकन मे हमने जगदम्बा के अत्यन्त सुन्दर चित्र लगाये है।
यह स्तुति आप के भीतर मां के प्रति प्रेम और भाव को और प्रबल करेगी। यह अब तक का मेरा सबसे पंसदीदा फिल्मांकन है।
इसमे मां की स्तुति, गाने का ढंग तथा मां के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन अतुलनीय है।
स्तुति सुनने के लिये आप यहां पर जांये।
शान्ति ।
स्वामी