कृतज्ञ रहें
जीवन के विभिन्न रंगों के आभारी रहें; यही जीवन को जीने लायक बनाते हैं। शिकायत करना बंद करें।
|
मेरे सन्यास लेने के कुछ वर्ष पूर्व, एक समय उत्तर भारत में अत्यंत ठंड पड़ी। ठंड के कारण कईं बेघर व्यक्तियों की मृत्यु हुई। मेरे पिता से प्रेरित हो कर मैं ने समाज के लिए कुछ करने का निर्णय लिया। मेरी कंपनी के एक वरिष्ठ प्रबंधक, जो मेरे एक अच्छे मित्र थे, उन्होंने और मैं ने निर्धन एवं बेघर व्यक्तियों को कंबल वितरित करने का निर्णय लिया। परंतु हम किसी अपरिचित संगठन को कंबल नहीं देना चाहते थे। जिन व्यक्तियों को वास्तविक रूप से आवश्यकता थी हम उनके हाथों में कंबल देना चाहते थे। हम ने लगभग पन्द्रह दर्जन कंबल खरीदे। हमारे एसयूवी वाहन में हम एक समय में लगभग सत्तर कंबल रख सकते थे। मेरा मित्र, उसकी बहन, हमारे ड्राइवर और मैं आधी रात को वाहन में बैठ गये। हम एक प्रमुख शहर में थे, जो एक औद्योगिक शहर था, और हम उसकी सड़कों पर वाहन चलाने लगे।
वाहन के संकेतक के अनुसार बाहर का तापमान तीन डिग्री सेंटीग्रेड था। कोहरे के कारण स्ट्रीट लाइट भी धुँधले से दिखाई पड़ रहे थे। यहाँ तक कि गलियों में पाए जाने वाले कुत्ते एवं गाय भी छुपे हुए थे। एक दर्दनाक सन्नाटा और ठंड थी। जैसे जैसे हम चारों ओर वाहन में जाने लगे, हमे अत्यंत दुखदायी दृश्य दिखे। विभिन्न स्थानों पर फुटपाथों पर बेघर व्यक्ति पड़े थे। कुछ लोगों ने अपने आप को बोरियों में लपेटा था, कुछ ने चपटे हुए गत्ते के बक्सों का प्रयोग किया, और कुछ ने समाचार पत्रों से अपने आप को लपेटा हुआ था। इन में वृद्ध, युवा, पुरुष, महिला, बच्चे एवं शिशु सभी शामिल थे। उन में से एक व्यक्ति भी अपने पैरों को पूरी तरह से फैला कर नहीं सो रहा था। सब लोग शरीर की गर्मी को बचाने के लिए सिकुड़ कर सो रहे थे। हम चारों वाहन के हीटर की सुविधा का प्रयोग कर रहे थे, परंतु सभी स्तब्ध थे तथा अपने आप को दोषी महसूस कर रहे थे। ऐसे दृश्य हमने पहले भी देखे थे किंतु पहली बार इतने ध्यान से देख रहे थे।
हम वाहन से बाहर उतरे और कुछ व्यक्तियों को जगा कर उन्हें हमने नए कंबल दिए। कुछ व्यक्ति हमे देख कर अत्यंत प्रसन्न हुए, कुछ रोने लगे, कुछ लोगों ने सोचा कि हम पुलीस हैं और उन्हें एक सार्वजनिक जगह पर सोने से मना करने वाले थे और उन्हें वहाँ से हटाने के लिए आए थे। कुछ ने सोचा कि हम उनके साथ परिहास कर रहे थे, कुछ नशे में थे और उठ नहीं सके तथा कुछ व्यक्तियों ने एक से अधिक कंबल की मांग की। किसी ने भी हमसे धन या अन्य वस्तु नहीं मांगे। वे कंबल पाने पर बहुत ही संतुष्ट लग रहे थे।
उनके वस्त्र फटे हुए एवं मैले थे, बाल उलझे हुए, शरीर अस्वच्छ - मानो वर्षों की पीड़ा और पसीना शरीर पर स्थायी रूप से जम गया हो। परंतु उनकी आँखों में शांति एवं स्वीकृति थी। कंबल मिलने पर उन सब के चेहरों पर आभार और संतोष की मुस्कान थी। कुछ ने तुरंत कंबल को खोला और शरीर पर लपेट लिया। उनके यह करने पर हमें इतनी संतुष्टि मिली जिस को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। कुछ व्यक्तियों ने उसका तकिये के रूप में उपयोग किया, संभवत: इसलिए क्योंकि कंबल नया था अथवा वे अगले दिन बाज़ार में उसे बेचना चाहते थे। परंतु वह उसका क्या करते हैं यह मुख्य नहीं था। हमने सोचा कि हमारा जो कर्म था वह हमने पूरा कर दिया।
उनमें से एक दृश्य ने मुझे असहनीय पीड़ा पहुँचाई। हमे कंबल बांटते हुए देख कुछ व्यक्ति दौड़ते हुए हमारी वाहन की ओर आए। उस समूह में एक लड़की थी जो विकलांग थी। वह अन्य व्यक्तियों के समान तीव्रता से दौड़ने का प्रयास कर रही थी, इस भय से कि हम कहीं वहाँ से चले ना जाएं अथवा कंबल रिक्त ना हो जाएं। भागने के प्रयास में वह ठोकर खा कर नीचे गिर गई। उसकी अवस्था देख कर हमारी आँखों में लगभग आँसू आ गए। जब वह उठी और हमारे समीप आई, हमे ऐसा प्रतीत हुआ कि वह मानसिक रूप से भी विक्षिप्त थी। हमसे वह दृश्य सहा नहीं जा रहा था। हमने शीघ्र कंबल बांटे और वहाँ से चल दिए। मैं कंबल वितरित करने के लिए फिर कभी नहीं गया क्योंकि मुझ में इस प्रकार का दुख देखने की क्षमता नहीं थी। मेरे मित्र और उसकी बहन ने एक और रात को शेष कंबल वितरित किए।
हम घर पहुँचे और जब मैं ने तकिये पर अपना सिर रखा और रजाई ओढ़ी, मैं ने छत की ओर देखा। कमरा सुसज्जित एवं सुविधापूर्ण था। कमरे को गरम करने के लिए हीटर था तथा एक संलग्न शौचालय था। सब कुछ एक सपने की भांति लग रहा था। मैंने सोचा - “वाह! मेरे सिर पर एक छत है। अवश्य मैं ने कोई अच्छे कर्म किए होंगे जिस के कारण मुझे ये सब प्राप्त हुआ।” उन व्यक्तियों का चेहरा बारंबार मेरी आँखों के सामने आता रहा। मैं ने सोचा कि छत नहीं होना तो एक बात है, परंतु अन्य सभी आवश्यकताओं से रहित जीवन कितना कठिन होगा। शौचालय की अनुपलब्धता में वे कैसे जीवन व्यतीत करते होंगे, वे भोजन कहाँ और कैसे पकाते होंगे, उनके पास बर्तन रखने की यहाँ तक कि कंबल रखने की भी वास्तव में कोई जगह नहीं होगी, कपड़े धोने की कोई जगह नहीं होगी। पानी पीने के लिए वे कहाँ जाते होंगे, क्या वे अपने दाँतों को ब्रश करते होंगे या फिर उस के लिए उन के पास पैसे नहीं होंगे। शाम को थक कर आराम करने वे कहाँ जाते होंगे - उनके पास तो कोई घर ही नहीं थे। ऐसे कईं अनगिनत प्रश्नों से मेरा सिर फटने लगा।
मुझे अहसास हुआ कि कृतज्ञ होने के लिए मनुष्य को अधिक वस्तुओं की आवश्यकता नहीं है। कृतज्ञता भौतिक वस्तुओं की विशालता अथवा आप को क्या क्या चाहिए उस पर निर्भर नहीं है। यह तो केवल मन की एक अवस्था है, ह्रदय की अभिव्यक्ति, सहिष्णुता के प्रति एक प्रतिबद्धता, प्रसन्न रहने का एक संकल्प, शांति की एक भावना, संतोष का एक मनोभाव, पूर्ति की एक अनुभूति।
यदि आप का यह मानना है कि कृतज्ञ बनने हेतु आप के जीवन में कुछ वस्तुओं का होना आवश्यक है, तो आप को सदैव कृतज्ञ बनने में कठिनाई होगी क्योंकि आप के पास चाहे जितनी अधिक वस्तुएं भी क्यों ना हों फिर भी आप को सदैव ऐसा प्रतीत होगा कि आप के पास जो है वह पर्याप्त नहीं है। आप को जो कुछ सुख देता है उस की प्राप्ति के लिए परिश्रम अवश्य करें किंतु आप के पास जो पहले से है उस के लिए आभारी रहें।
जब आप कृतज्ञ बन कर जीते हैं, तो ऐसा प्रतीत होता है कि आप ने शांति की एक अदृश्य कंबल ओढ़ ली हो। उस के कारण आप के चेहरे पर एक अद्भुत तेजस आ जाती है तथा आप प्रसन्न, उज्ज्वल एवं करुणामय बन जाते हैं।
भावनात्मक परिवर्तन की राह पर, सबसे पहली भावना कृतज्ञता है। अन्य सभी आदतों की भांति इस का भी अभ्यास किया जा सकता है और इसे भी सीखा जा सकता है। फिर किसी लेख में मैं कृतज्ञता के वास्तविक अभ्यास के विषय में लिखूँगा।
शांति।
स्वामी
टूटा हुआ घड़ा
जब आप स्वयं को पूर्ण रूप से स्वीकार कर लेते हैं, तो आप की निर्बलता आप की शक्ति बन जाती है। यह रोचक कहानी पढ़ें।
|
मेरा यह मानना है कि किसी दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण में जो उचित एवं आदर्श हो आप को उसके अनुसार स्वयं को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है। वैसे भी किसी आदर्श मानदंड को अपना लक्ष्य बनाना एक व्यक्तिगत पसंद होती है। पूर्णता व्यक्तिपरक होती है; जो आप के लिए एकदम सही हो वह किसी दूसरे व्यक्ति के लिए संभवत: सभ्य भी ना हो। लक्ष्य यह नहीं कि आप विश्व के उत्कृष्टता के मापदंड को प्राप्त करें। लक्ष्य यह है कि आप स्वयं के जीवन को कृपा, आनंद एवं करुणा से भरें। यही सामग्री हैं एक सदाचारी जीवन की - एक ऐसा जीवन जो संपूर्ण और परिपूर्ण हो।
बहुत समय पहले की बात है। एक नैतिक व्यक्ति था जिसके पास अधिक धन नहीं था। उसके घर के आस पास जल का कोई स्रोत नहीं था। प्रतिदिन वह नदी के किनारे जल लेने जाता था। उसने अपने कंधे पर एक छड़ी टांग रखी थी जिसके दोनों किनारे दो बड़े घड़े लटके हुए थे। दोनो घड़े धातु से बने थे और उनमें से एक तो इतना घिस गया था कि तीन साल पहले उस में एक दरार, लगभग एक छेद, पड़ गई थी। उस के फल स्वरूप, उस घड़े से लगातार पानी की बूंदें टपकती रहती थि, मानो वह एक कॉफ़ी बनाने का यन्त्र (पर्कोलेटर) हो। दूसरा घड़ा एकदम साबुत था। प्रत्येक दिन वह व्यक्ति दोनों घड़ों को पूर्ण रूप से भर देता परंतु जब तक वह घर लौट कर आता टूटे हुए घड़े में केवल आधा पानी ही रह जाता। घर पहुँचते ही वह तुरंत दोनों घड़ों से पानी को एक मिट्टी के बर्तन में डाल देता।
टूटा हुआ घड़ा स्वयं को दोषी मानता था। वह अपने मालिक की सेवा करना चाहता था, परंतु वह असहाय था और उसके पास दरार को भरने का कोई उपाय ना था। साबुत घड़ा टूटे हुए घड़े का आदर नहीं करता था क्योंकि उस को अपनी श्रेष्ठता पर घमंड था। कईं बार टूटे हुए घड़े को साबुत घड़े के प्रति जलन महसूस होती थी, किंतु वह अधिकतर असहाय और निराश रहता था। चाहे वह जितना भी प्रयास करता वह केवल आधा घड़ा पानी ही घर तक पहुँचा पाता।
एक दिन, जब मालिक नदी किनारे था, टूटे हुए घड़े ने उस से कहा, “मैं एक व्यर्थ घड़ा हूँ। मुझे क्षमा करें क्योंकि मैं अपना काम करने में असमर्थ हूँ। आप मुझे प्रतिदिन ऊपर तक भरते हैं और घर तक इतना भार उठा कर ले जाते हैं, परंतु दूसरे घड़े के समान मैं कभी भी सारा जल नहीं ले जा पाता। कृपया मुझे क्षमा करें - मैं स्वयं को अपराधी मानता हूँ और अत्यंत लज्जित हूँ। आप के पास तो एक बेहतर घड़ा होना चाहिए, एक परिपूर्ण घड़ा, मेरे समान एक टूटा हुआ घड़ा नहीं। कृपया मुझे लोहार को बेच दें। उसे मेरे दुखी और व्यर्थ जीवन का अंत करने दें। आप को भी राहत प्राप्त होगी।”
व्यक्ति ने दयापूर्वक कहा “व्यर्थ? काश तुम जानते मैं तुम पर कितना गर्व करता हूँ। किस में दोष और कमियाँ नहीं होतीं? मुझ में भी हैं। यदि मेरे पास पर्याप्त धन होता, तो मैं कब का तुम्हारी मरम्मत करवा देता ताकी तुम्हे ऐसा नहीं लगता। परंतु हमारी कमियों में ही हमारी दिव्यता भी छिपी हुई है। पूर्ण रूप से दोषों से रहित होने की भावना वास्तव में केवल एक व्यक्तिगत धारणा है, अक्सर एक घमंडी दृष्टिकोण। क्या तुम्हे इस बात का ज्ञान है कि तुमने इस जगह को सुंदर बनाने में कितनी मदद की है?"
“मैं ने? सुंदर बनाया?” टूटा हुआ घड़ा आश्चर्यचकित हो गया।
“हाँ! जब हम आज घर लौट कर जाते हैं, तुम अपनी ओर के पथ का ध्यान से निरीक्षण करना।”
व्यक्ति घर की ओर चलने लगा और टूटे हुए घड़े ने देखा कि पथ के एक किनारे, विशेष रूप से उस किनारे जहाँ वह था, वहाँ सुंदर फूल खिले हुए थे। वहाँ तितलियाँ मंडरा रहीं थीं, मधुमक्खियाँ गूँज रहीं थीं और हवा में लुभावनी सुगंध थी।
“कुछ समय पहले, मैं ने यहाँ एक नए प्रकार के फूल के बीज बोए थे। मुझे लगा कि तुम्हारे से टपकता हुआ जल सहजता से बीज को पोषण प्रदान कर सकता है। और अब देखो! न केवल यहाँ मनोहर फूल हैं परंतु मधुमक्खियाँ दूर तक पराग ले कर गईं हैं और अब हर जगह ऐसे फूल खिलने लगे हैं। ये फूल मधुमक्खियों को अत्यन्त आकर्षित करते हैं और अब गाँव में कईं अधिक मधुमक्खियों के छत्ते हैं। जिसे तुम अपनी कमी बता रहे हो वह यदि ना होती तो आज हमारे बीच यह सौंदर्य, सुगंध और उपयोगिता का होना संभव ही ना था।”
मैं आशा करता हूँ कि आप को यह कहानी उतनी ही पसंद आयी जितनी कि मुझे आयी थी जब मैं ने इसे पहली बार सुना था। हमारे दोषों में पहले से ही पूर्णता के बीज बोए हुए हैं। किसी साबुत घड़े या किसी और व्यक्ति जैसे बनने के लक्ष्य से कईं अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हम अपनी शक्तियों एवं कमियों का सही उपयोग करें। यदि आप अपनी कमियों के विषय में स्पष्ट एवं निष्कपट हैं और यह देखने के लिए तैयार हैं कि ये कमियाँ किस प्रकार आप के जीवन को और सुंदर बना देती हैं तो अवश्य आप के जीवन में कईं नए मार्ग खुल सकते हैं।
कुछ भी पूर्ण रूप से आप की शक्ती अथवा निर्बलता नहीं होती है। स्थिति और आवश्यकता के अनुसार उनकी उपयोगिता एवं मूल्य बदल सकती हैं। एक स्थिर छड़ी आप को चलने का सहारा देती है, परंतु धनुष बनाने हेतु तो आप को एक सुनम्य छड़ी की आवश्यकता पड़ेगी। एक दृष्टिकोण से जिसे आप शक्ति समझते हैं दूसरे दृष्टिकोण से वही निर्बलता हो सकती है। इंसान में चाहे जितने भी दोष हों वह बहुमूल्य है और इस संसार में उसे और हर एक को कोई ना कोई भूमिका निभानी होती है।
स्वयं को पूर्ण रूप से स्वीकार करें।
शांति।
स्वामी
सदस्यता लें
संदेश (Atom)